गदरपुर – नगर क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी इस क्षेत्र में सेना और पुलिस भर्ती में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली ऐसी एकेडमी है जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राएं सेना ,पुलिस ,अर्धसैनिक बल एवं विभिन्न सरकारी नौकरियों और खेल के क्षेत्र मे चयनित होकर इस क्षेत्र का और अपना नाम रोशन कर रहे है,एकेडमी की छात्रा मेहजबी पुत्री आरिफ सिद्दीकी, निवासी – मुकंदपुर , गदरपुर,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड द्वारा सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) की भर्ती का फिजिकल पास किया है , सशस्त्र सीमा बल का फिजिकल पास करने पर मेहजबी को मौर्य एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार सचिव अनुज कुमार और सनड्रॉपशिप कंपनी के डायरेक्टर अरविंद कुमार एवं समस्त स्टाफ और एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

