Spread the love


गदरपुर । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिले में चल रही उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी प्रतापपुर में खेला गया।
पहला सेमीफाइनल मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी और हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी के मध्य हुआ।जिसमें एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। एमेनिटी अकादमी के चार विकेट मात्र 20 रनों पर गिरने के बाद शशांक पन्त के 52 ,वरदान कंबोज के 33 और प्रत्यूष राज पांडे के 33 रनों के बदौलत टीम ने 167 का स्कोर खड़ा किया। हाइलैंडर की तरफ से प्रदीप बिस्ट, विवेक चौहान और नीतीश जोशी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी की टीम निर्धारित ओवरो में 8 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। जिसमें प्रखर वर्मा ने 23 आदित्य सरना ने 24 और जतिन विर्क ने 22 रन बनाए। एमिनिटी की तरफ से हिमांशु बसेड़ा ने 2,शशांक पंत ने 2 विकेट लिए। एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर ने हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी को 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच की मैन ऑफ द मैच शशांक पंत रहे।
वही आज का दूसरा सेमी फाइनल मैच रूद्र लायंस क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर और जेसिस क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर के मध्य खेला गया। रुद्र लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए , जिसमें मोहित अरोड़ा ने 48, काबिल गौतम ने 40 रनों का योगदान दिया। जेसिस क्रिकेट अकादमी की तरफ से राय सिंह ने 3, मनीष कुमार ने 2 विकेट लिए। जवाब में जेसिस क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 86 रन बनाएं। जिसमें सत्येंद्र मिश्रा ने 21, आकाश मंडल ने 14 रनों का योगदान दिया। रुद्र लायंस की तरफ से काबिल गौतम ने 3, मोहम्मद फैद और मोहित कुमार ने 2-2 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए काबिल गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस सेमीफाइनल मैच में रुद्र लायंस ने जेसिस क्रिकेट अकादमी को 36 रहने से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के अंपायर नमन ग्रेवाल और इसरार अंसारी ऑनलाइन स्कोरिंग गुरजीत सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर आफताब आलम,गौरव तिवारी,राजीव चौधरी,विनीत सिंगल,बलवंत सिंह तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजक समिति ने बताया है कि कल उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट अकादमी और रुद्र लायंस क्रिकेट अकादमी के मध्य किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी प्रतापपुर काशीपुर में शाम 3:00 बजे से (डे नाइट मैच) खेला जाना प्रस्तावित है । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिमा वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

You missed

You cannot copy content of this page