Spread the love

रूद्रपुर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/आपातकालीन परिचान केन्द्र में 1.70 करोड़ की लागत से पूर्व भवन का सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकरण व नव निर्मित सभागार का लोकार्पण जिलाधिकारी उदयराज सिंह गुरूवार को किया।
जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/आपात कालीन परिचान केन्द्र के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकरण से आपदा के समय कार्यो के सम्पादन में सुविधा होगी साथ ही आपातकालीन परिचान केन्द्र से आपदा के साथ ही निर्वाचन, धान खरीद आदि महत्वपूर्ण कार्यो की मानिट्रिगं में भी समय-समय पर उपयोग किया जाता है। उन्होने बताया कि पूर्व में आपदा प्रबंधन 7 डेस्क सिस्टम पर आधारित था वर्तमान में आईआरएस सिस्टम क्रियान्वित है जिसमे जनपद के समस्त अधिकारियों को महत्पूर्ण जिम्मेदारिया दी गयी है। जिम्मेदारियों के निर्वहन एवं सफल संचालन हेतु जिला आपदा प्रबंधन परिचान केन्द्र का सुदृढ व आधुनिक होना अति आवश्यक है। आपदा से पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पूर्वाभ्यास कराये जाने व महत्वपूर्ण बैठकों हेतु आपातकालीन परिचान केन्द्र में सभागार अति आवश्यक था इस लिए सभागार का निर्माण कराया गया। जिसमे 80-100 अधिकारी/कर्मचारी बैठ सकते है। उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन कार्यालय के सुदृढीकरण, आधुनिकरण एवं सभागार के निर्माण से निश्चित ही कर्मचारी, अधिकारियों को सुविधा मिलेगी व उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। उन्होने सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर वीसी प्राधिकरण जय किशन, निदेशक मंडी आरडी पालीवाल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कलेक्टेªट गौरव पाण्डेय, डॉ0 अमृता शर्मा, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अमित भारती आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page