गदरपुर । शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय बेसिक क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गदरपुर के खंड शिक्षाधिकारी सावेद आलम द्वारा किया गया । 50 मी दौड मे प्राथमिक बालक वर्ग और बालिका वर्ग के दौड़ संपन्न हुई जिसमें प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर की दौड़,बालक वर्ग में मानव हालदार,राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर प्रथम,पीहुल चौहान अजीम जी प्रेम जी स्कूल दिनेशपुर द्वितीय 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में अदिति प्रथम,नेहा द्वितीय, 200 मी बालिका दौड़ में आदित्य सिंह प्रथम ,नेहा द्वितीय 400 मी बालिका दौड़ में रचना प्रथम सोनाक्षी द्वितीय रही। प्राथमिक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षाधिकारी ने सभी विजेताओं को मेडल से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मौर्य क्रिकेट अकादमी के एमडी आनंद कुमार मौर्य ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वालों को अपनेअकादमी में निशुल्क प्रशिक्षण देने को कहा।इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही,ब्लॉक खेल समन्वयक नूर आलम,उमेश जोशी, अशोक चौहान,डीपीसिंह सुरेश जोशी,कुंदन लाल कौशिक, मनोहर लाल,संदीप कौर, बलवंत सिंह,उद्घोषक संजीव बुधौरी मौजूद रहे।