गदरपुर । नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर के जिला युवाधिकारी श्री आशीष पाल के मार्गदर्शन पर नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला द्वारा my भारत के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 सम्मान व समापन समारोह का आयोजन ब्लॉक सभागार गदरपुर में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुरेश खुराना मंडल अध्यक्ष भाजपा गदरपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अतिया परवेज खंड विकास अधिकारी,विशिष्ट अतिथि श्री शेखर चंद्र जोशी,सह खंड विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि मनोज गुम्बर मिंटू निवर्तमान सभासद, कार्यक्रम संयोजक सुश्री तनिशा चावला (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर) व मुस्कान चावला ( पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू केंद्र उधम सिंह नगर) द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम संयोजक सुश्री तनीषा चावला ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान भारत सरकार की एक महान पहल है जिसका उद्देश्य भारत में स्वच्छता के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है और देश को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाना है । खंड विकास अधिकारी श्रीमती अतिया परवेज ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य, ग्रामीण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा के प्रयासों में तेजी लाना है। सह खंड विकास अधिकारी श्री शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा गांव के स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए सामुदायिक एकजुटता का अभियान है । निवर्तमान सभासद, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज गुम्बर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य आसपास की सफाई के साथ-साथ नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना,कचरा मुक्त वातावरण बनाना,शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुश्री तनीषा चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कहा है कि विकसित भारत की यात्रा में हमारा हर प्रयास स्वच्छता से संपन्नता के मंत्र को मजबूत करेगा । गंदगी के प्रति नफरत ही हमें स्वच्छता के लिए मजबूर कर सकती है और मजबूत भी कर सकती है। महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी बल्कि एक विकसित देश की कल्पना भी थी और कहा कि महात्मा गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया आज हम सबका यह कर्तव्य है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें । कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोग करने वाले सभी युवाओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा myभारत किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा आस पास के क्षेत्र में युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में संपूर्णतया अभियान की ब्लॉक संयोजक प्रेरणा रावत एवं श्री राजकुमार चावला सहित लगभग 60 युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे ।