
गदरपुर। केलाखेड़ा में सड़क दुर्घटना में गदरपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर शव को पीएम के लिए काशीपुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि मुं इम्तियाज पुत्र सब्बीर निवासी जामा मस्जिद वार्ड न 10 आज़ाद नगर गदरपुर, केलाखेड़ा से गदरपुर की ओर बाईक से सवार होकर जा रहे थे कि सामने से तेज गति से ट्रक संख्या HR38 AB 5117 की चपेट मे आ गया। आमने -सामने की टक्कर मे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां से घायल के हालत गंभीर देखते हुए उसको हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है उधर घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि मृतक के एक पुत्र दो बेटी हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है । केला खेड़ा पुलिस के अनुसार अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।


“






