मातृशक्ति ने भी की सहभागिता
29 सितंबर को रामलीला मंचन का शुभारंभ 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा
गदरपुर । श्री शिव मंदिर रामलीला कार्यक्रम से पूर्व श्री राम आज की स्थापना करके मंगलकामनाएं की गई । श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में श्रीराम ध्वज यात्रा का शुभारंभ ढोल नगाड़ों एवं श्री राम दरबार की झांकी के साथ बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर से पंडित विजय शास्त्री द्वारा किए गए मंत्र उच्चारण एवं मंगल कामना के उपरांत किया गया। ध्वज यात्रा मुख्य मार्ग,सकैनिया मोड,गूलरभोज रोड होकर वार्ड नंबर 7 स्थित श्री शिव मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई । पंडित भारतेंदु दूबे द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात श्री रामलीला मंच पर श्री रामध्वज स्थापित किए गए। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर ने बताया कि 29 सितंबर को श्री रामलीला का शुभारंभ और 12 अक्टूबर को विजयदशमी दशहरा पर्व मनाया जाएगा । इस मौके पर वेद भगत, अनिल,गुंबर,अमरजीत सिंह,रविंद्र चावला, सुनील जैन,अमरीक बठला, मिक्की भगत, राजेंद्र बेहड़, मुकेश चावला,राजू बठला, रोहित सुदामा,शैलेंद्र शर्मा,प्रवीण भगत,सागर अनेजा,विनोद कुमार वर्मा,बिट्टू छाबड़ा,ओम प्रकाश दूमड़ा,पंकज सेतिया, सुरेश मोहन,अभिषेक वर्मा, संजीव गाबा,अंकुश अनेजा, गौतम गगनेजा,पारस मुंजाल, भजन सिंह, पारस धवन,अनिल चौहान, लवप्रीत सिंह,काली गुंबर, कार्तिक अनेजा,संजीव गांधी, सागर अनेजा,चिराग मुरादिया, चिराग कुमार,यश कालड़ा,सुरेश मोहन,मनीष गुप्ता,लालचंद बत्रा, के अलावा मालती दुबे,पूनम ग्रोवर,सीमा अरोड़ा,ऋतु गाबा,गोपी अरोड़ा,आशा रानी,रोशनी चावला,कमलेश चावला,पूनम वर्मा, सरिता कश्यप, बिंदु शर्मा,सीमा चावला,कमला देवी,विजया अरोड़ा,शिमला देवी,राधा रानी, सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे।