
शक्तिफार्म गांव के ही गौशाला के बाहर मे मिला शव
सूचना पर पहुंची थाना व चौकी पुलिस
शव का पंचनामा भर भेजा पोस्ट मार्टम को मृतक के भाई ने चौकी दिये तेहरीर मे कहा कीहमारे गांव में प्रकाश राम आर्या की गौऊशाला है जिसमें रमेश नाम का व्यक्ति काम करता था तथा मेरा भाई अमित आर्या (उम्र 42 वर्ष) पुत्र स्व0 मदन राम भी कभी-कभी काम के लिए जाया करता था। शुक्रवार को रमेश नाम का व्यक्ति रात में मेरे भाई को घर के बाहर से बुलाकर ले गया और कहा चल आज तू मेरे साथ बैठना। जब मेरा भाई अमित आर्या शनिवार की सुबह 6 बजे तक घर नहीं पहुँचा तो हमने उसकी तलाश किया तो देखा मेरा भाई अमित आर्या गौऊशाला के बाहर मृत अवस्था में पड़ा है और उसके चेहरे व सर को लाठी डण्डों से मार-मार कर बुरी तरह से क्षत विक्षत कर दिया है। और उक्त रमेश नाम का व्यक्ति मेरे भाई को जान से मार कर मौके से भाग गया है।








