गदरपुर ।उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग का उद्घाटन किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी प्रतापपुर,काशीपुर में मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता राजकुमार शर्मा (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विराट कोहली के कोच) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी द्वारा फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग शुभारंभ किया गया। जिसका प्रथम मैच हाइलैंड स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर और एमके स्क्वायर अकैडमी काशीपुर के मध्य डे नाइट मैच के साथ किया गया। जिसमें हाइलैंड अकादमी ने एमके स्क्वायर अकादमी को रोमांचक मुकाबले में 6 रनो से हराकर पहला मैच जीता।उधम सिंह नगर टी-20 क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला हाइलैंड स्पोर्ट्स अकादमी और एमके स्क्वायर के मध्य खेला गया हाइलैंड स्पोर्ट्स अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाएं। जिसमें संजय सिंह ने 44, प्रखर वर्मा ने 20 और आर्यन चौधरी ने15 रनों का योगदान दिया। एमके स्क्वायर अकैडमी तरफ से राहिल ने 2 प्रतीक नारंग सूरज और विजय ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके स्क्वायर क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवरों में 131 रन ही बना सके। जिसमें निखिल सैनी ने 25, हारून ने 23 ,सार्थक अग्रवाल ने 31 रनों का योगदान दिया। हाइलैंडर की तरफ से नाजिम ने 2, नीतीश ने 2 जतिन और विवेक ने 1-1 विकेट लिया। और इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी ने 6 रन से जीत लिया। मैच के अंपायर नमन ग्रेवाल और गौरव तथा ऑनलाइन स्कोरिंग मोहम्मद नवाज द्वारा की गई। इस मौके पर काशीपुर की मेयर उषा चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक वाली, विजेंद्र चौधरी,उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन के सचिव राजीव चौधरी,गौरव शर्मा, अमरपाल सिंह,अमित कंबोज , किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के एमडी विनीत सिंगल मौजूद रहे । आयोजन समिति ने बताया है कि यह प्रतियोगिता मे कुल 8 टीमे प्रतिभा कर रहे हैं जिसका फाइनल डे नाइट मैच 26 अक्टूबर को किंग्सफोर्ड अकैडमी काशीपुर में खेला जाएगा।








