गदरपुर / नगर क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी इस क्षेत्र में ऐसी एकेडमी है जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राएं आर्मी अग्निवीर,एसएससी (जीडी) उत्तराखंड पुलिस,रेलवे एवं विभिन्न सरकारी नौकरियों एवं खेल के क्षेत्र मे चयनित होकर इस क्षेत्र का और अपना नाम रोशन कर रहे है,आज 21 अक्टूबर 2023 को मुस्कान पुत्री लाखन सिंह,निवासी – लंगड़ा भोज,उधम सिंह नगर,अंजलि पुत्री लक्ष्मण सिंह,निवासी – केवल गंज,उधम सिंह नगर,राखी पुत्री सुकुमार मंडल -दिनेशपुर, शिवानी पुत्री शंकर मंडल ,निवासी – बसंतपुर,दिनेशपुर ,उधम सिंह नगर ईशा पुत्री संजय कुमार, निवासी- करतारपुर कॉलोनी ,गदरपुर ने उत्तराखंड महिला होमगार्ड भर्ती का फिजिकल पास कर लिया।महिला होमगार्ड का फिजिकल पास करने पर अंजलि,मुस्कान, शिवानी,राखी और ईशा को मौर्य एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ सहित एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।




