बाल विकास परियोजना द्वारा 5 महिलाओं की गोद भराई एवं 5 दर्जन बच्चों का किया अन्नप्राशन
गदरपुर। विकास खण्ड सभागार में आंकाक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्णता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज द्वारा सभी को आंकाक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम व सम्पूर्णता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी। विधायक अरविन्द पाण्डेय द्वारा विकास खण्ड के समग्र विकास एंव महिला उत्थान हेतु हर प्रकार के हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया गया। बाल विकास ,स्वास्थ्य विभाग व ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्पूर्णता अभियान से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी । टाटा मोटर्स व आई0एस0डी0 किच्छा के सहयोग से कुपोषित /अतिकुपोषित बच्चो को पोषक खाद्यान की पोषण किट व प्रेशर कुकर प्रदान किये गये। समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति,कृष्ण प्रोटेक्शन आर्गेनी अचार,भागीरथी एसएचजी कूल्हा ग्राम सभा,साधना ग्राम संगठन ग्राम सभा खेमपुर सहित,स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन व विक्रय किया गया। उद्यान विभाग द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी। स्वास्थय विभाग के द्वारा शिविर में गर्भवती महिलाओ व कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । कार्यक्रम मे बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भण्डारी, सहायक खण्ड विकास
विभाग द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर मे ं गर्भवती महिलाओ व कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भण्डारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी,सहायक विकास अधिकारी (पं0) राजपाल सिहं चौहान, डाॅ प्रशांत, टाटा मोटर्स के प्रबंधक प्रीतम मोतीलाल,आईएसडी संस्था किच्छा की निदेशक बिन्दु वासिनी,आईएसडी नीरज मौर्य,
सुपरवाईजर दर्शनों राणा, राजकुमारी, ए0बी0पी0 फैलो प्रेरणा रावत, पीरामल फाउण्डेशन सुएब अहमद, आर0बी0आई0 से अनुपम अवस्थी, हेमन्त बजेठा, सहायक प्रबंधक उद्योग, पिंकी मेहता, लेखाकार मदन सैनी, प्रधान सहायक आनन्द सिंह बिष्ट, कनिष्ट सहायक सुमित उपाध्याय,रीप परियोजना से अब्दुल, निक्की,एरिया काॅडिनेटर रवि, सोमपाल, राधा बठला, स्वान इंजीनियर कपिल कुमार, गोविन्द,ज्ञानी,सौरभ,जगत सिंह, राकेश भुड्डी,राजेश सक्सेना ,सन्नी बतरा,समृद्धि कृषि उत्पादक संगठन सहकारी समिति प्रभारी सीमा रानी सहित नगर पालिका क्षेत्र एवं येग्रामीण क्षेत्र की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उपकार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) अमित मेहरा ने किया।