Spread the love

पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक श्री बेहड ने ssp मंजूनाथ पर लगाये गम्भीर आरोपो की झड़ी  —-

जाते जाते भी तोहमतों का पुलिदा ले गए मंजूनाथ tc सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हो रही तरह तरह  टिप्पणियां 

उत्तराखंड सरकार द्वारा गुरुवार को प्रदेश में तैनात 15 आईपीएस अधिकारियो के कार्यो में फेरबदल किया गया है। जिसमे ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी का तबादला देहरादून किया गया है.. इससे पहले एसएसपी के पद पर तैनात रहते हुए मंजुनाथ टीसी पर किच्छा से कांग्रेस विधायक के तिलकराज बेहड़ के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे, अब एसएसपी का तबादला होने पर तिलकराज बेहड़ ने अपने रुद्रपुर आवास पर प्रेसवार्ता कर कहा एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कार्यकाल भष्टाचार युक्त रहा है.. उनके कार्यकाल में अवैध खनन, ओवरलोडिंग, हत्याएं, पैसे की वसूली, जमीनों के धंधे खूब हुए हैं। उनका पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार युक्त रहा जनपद में क्राइम का ग्राफ चरम पर रहा, उन्होंने कहा 2027 में उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार आते ही इनके कार्यकाल की एक-एक मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी जांच एजेंसी को लगाना पड़े तो लगाया जाएगा ताकि दूध का दूध पानी का पानी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page