उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने 9 सितंबर को रुद्रपुर के जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले कांग्रेस के विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर कई बस्तियों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 9 सितंबर को जिला कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश में लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार और उनके साथ बलात्कार की घटनाओं के साथ ही उनकी हत्या किए जाने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण मेहरा, सी एल पी लीडर यशपाल आर्य,पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित जिले के सभी विधायक पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे, श्रीमती शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शन में रुद्रपुर से भी हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता बस्तियों से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे, इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पार्षद अशफाक अहमद, पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी,इरफान खान,सुभाष दिवाकर, सुधीर शर्मा, ओम प्रकाश, शिव सिंह,सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे l