Spread the love


गदरपुर। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी वार्ड नंबर 7 के तत्वाधान में नौवें दिन की लीला में खर दूषण वध, रावण के दरबार में सूर्पनखा की गुहार सहित तमाम दृश्य का नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया । इस दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष हरीश एशपूजानी सचिव आशीष बजाज,उपाध्यक्ष आशीष बजाज एवं गौरव भुड्डी को श्री राम लीला कमेटी पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया । हरीश एशपुजानी ने कहा,श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम का उद्देश्य जन समुदाय तक श्री राम के आदर्श को पहुंचाना है, उन्होंने कहा ,श्री राम जी ने माता-पिता का आज्ञा पालन एवं भाइयों का प्यार तथा जुल्म के विरुद्ध युद्ध के रूप में एक मिसाल कायम की । कार्यक्रम के दौरान श्री शिव मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष एवं गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर,महामंत्री राजेंद्र बेहड़,कोषाध्यक्ष सतीश अछडेजा,वेद भगत द्वारा राइस मिलर्स एसोसिएशन की टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता करते हुए अपनी आस्था प्रकट करते हुए मन्नते मांगी और पूर्व में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर उन्होंने सेवा प्रदान की।

You cannot copy content of this page