
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर जरूरतमंद 50 परिवारों को किया राशन का वितरण


गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व के मौके पर सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा एक नई पहल करते हुए 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान करने का शुभारंभ किया गया। गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृत प्रचार संगत के असंध, हरियाणा निवासी कथावाचक ज्ञानी गुज्जर सिंह द्वारा की गई उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में छह गुरु साहिबान ,15 भक्त,11 भट्ट और तीन गुरसिखों की वाणी गुरु अर्जन देव जी ने संपादित की। उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब मानवता का संरक्षण करने वाला एक ऐसा स्रोत है जिसकी वाणी पढ़कर सुनकर एवं उपदेशों पर अमल करके हम अपने जीवन में एक नया बदलाव ला सकते हैं और हमारा आत्मिक जीवन सुखी रह सकता है । सिख मिशनरी कॉलेज की
गदरपुर इकाई के आयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा बताया गया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के मौके पर 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान करने का फैसला सभी मेंबरों द्वारा लिया गया है जिसका शुभारंभ ज्ञानी गुज्जर सिंह और भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जरूरत मंद परिवारों को चिन्हित करके घर-घर उन्हें राशन एवं वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं ज्योति अरोड़ा ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा भी हर संभव सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए हम जागरूक हों। इस मौके पर स,सादा सिंह, सिंदर क्षयसिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, हरभजन कौर ,मनजिंदर कौर, रीना बजाज, डिंपल अनेजा, रीना शर्मा,भूपिंदर कौर,प्रभनूर कौर, आदि मौजूद रहे।






