लोहाघाट(चम्पावत)सितारगंज से पिथौरागढ़ की ओर जा रही बाइक के लोहाघाट के देवरारी बैंड के पास अचानक ब्रैक फेल हो गए और बाइक अनियंत्रित हो गई बाइक को खाई में गिरने से बचाने के लिए बाइक चालक पवन शर्मा ने बाइक को दीवार से टकरा दिया दुर्घटना में बाइक सवार पवन शर्मा निवासी सितारगंज गंभीर रूप से घायल हो गया वही चंपावत न्यायालय से लोहाघाट की ओर आ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र राय ने दोनों घायलों को नाली में पड़े देखा तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपने वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर अजीम के द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया गया डॉक्टर अजीम ने बताया दुर्घटना में पवन शर्मा (20) को काफी गम्भीर चोटे आई हैं उनके बाएं पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई है तथा जितेंद्र शर्मा को मामूली चोटे आई है घायल जितेंद्र शर्मा ने बताईं वे दोनों चाचा भतीजा कार्पेंट्री का काम करते हैं काम के सिलसिले में वह अपने घर सितारगंज से पिथौरागढ़ जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई।








