Spread the love


किसी भी समय आ सकती है मारपीट की नौबत
नगर पालिका मात्र झाड़ू लगवा कर कूड़ा कचरा सड़कों ,घरों से इकट्ठा करके कर लेती है इति श्री।

गदरपुर । नगर पालिका क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों को गंदगी कूड़े कचरे का ढेर बनाकर आसपास रहने वाले लोगों द्वारा पर्यावरण को जमकर पलीता लगाया जा रहा है । विदित हो कि नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक गली में सफाई हेतु पर्यावरण मित्रों के सहयोग से कचरा वाहन से घर-घर से कूड़ा कचरा सवेरे से शाम तक अलग-अलग समय पर एकत्र करवाया जाता है परंतु घर के सामने से गाड़ी निकलने के बावजूद आलसी व निठल्ले लोगों द्वारा गाड़ी में कूड़ा ना डालकर खाली पड़े प्लाटों में डाला जा रहा है जिसका एक उदाहरण वार्ड नंबर 10 थाने के सामने वाली गली में चक्की के सामने खाली पड़े प्लाट में लोगों द्वारा देर सवेर, आधी रात को कूड़ा कचरा डालकर पर्यावरण को पलीता लगाकर बीमारियों का न्यौता दिया जा रहा है जब किसी के द्वारा ऐसे लोगों को कूड़ा कचरा खाली प्लाट में डालने से मना किया जाता है तो अराजक लोग लड़ने भिड़ने को तैयार हो जाते हैं कि प्लाट खाली तो पड़ा है, उनको यह भी पता है नगर पालिका गाड़ी में कूड़ा कचरा इकट्ठा करने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है । वह उनको दिखती नहीं है । ऐसे कुछ लोगों के नाम और कूड़ा फेंकते समय के फोटो नगर पालिका परिषद को प्रेषित किए जा रहे हैं। और वार्ड वासियों ने नगर पालिका परिषद से निवेदन किया है कि ऐसे गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई अन्यथा जेल भेजे जाने की कार्रवाई जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए जो अभियान सरकार द्वारा चलाया जाता है उसको किसी प्रकार का पलीता ना लगे। वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि यदि ऐसे लोगों पर नकेल नहीं लगती तो यहां लड़ाई और मारपीट तक की नौबत भी आ सकती है जिसके लिए जिम्मेदार नगर पालिका ही होगी। ऐसे कई अन्य क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों में लोगों द्वारा कचरा डालकर सफाई अभियान को फेल करने का प्रयास किया जा रहा है नगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 11 और 1 में बहने वाली ठंडी नदी को भी लोगों ने कूड़ा कचरा घर बना दिया है वहीं नगर पालिका द्वारा शौचालय बनाने के लिए लोगों को 12-12 हजार रू की धनराशि कई वर्ष पूर्व प्रदान की गई थी परंतु लोगों द्वारा शौचालय न बनाकर केवल मात्र कमरा बनाकर सीट रखकर गटर का मुंह जो है वह ठंडी नदी में छोड़ दिया गया था जो जिसका सबूत सबके सामने देखा जा सकता है इधर एक घर का शौचालय बरसात के पानी से नदी में तेज बहाव आने से बह गया और अभी कई बहने के कगार पर हैं नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 10 में ही एक पर्यावरण मित्र को दिनभर कार्य पर लगाकर मात्र घास छीलने और कचरा इकट्ठा करने के लिए लगाया गया था वह सारा दिन खाली बैठकर अपनी ड्यूटी 8 घंटे की पूरी करके निकल गया।

You cannot copy content of this page