जल्द कांग्रेस विधायकों के साथ न्याय हेतु रुद्रपुर में धरना देंगे
गदरपुर । प्रदेश सहित देश भर में तस्लीम जहां हत्याकांड को लेकर जगह-जगह प्रोटेस्ट हो रहा है और हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है! अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मृतक नर्स तस्लीम जहां के परिजनों से मिलने गदरपुर पहुंचे और तस्लीम जहां के पिता नफीस से पूरी जानकारी प्राप्त की और भरोसा दिलाया कि सरकार पर दबाव बनाकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे । इस मामले में न्याय हेतु कांग्रेस सहित छात्र छात्राओं का साथ भी मिल रहा है जल्द ही असली आरोपियों पर कार्रवाई होगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बाजपुर विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मृतक नर्स तस्लीम जहां के परिजनों से मिलने गदरपुर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और तस्लीम जहां हत्याकांड का पर्दाफाश होगा यशपाल आर्य ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं,और अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से लचर हो चुकी है यशपाल आर्य ने बताया कि वह जल्द ही तस्लीम जहां हत्याकांड को लेकर रुद्रपुर में कांग्रेस के विधायकों के साथ धरना देने की रणनीति बनाएंगे और सरकार से सीबीआई जांच की मांग करेंगे इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी,सिद्धार्थ भुसरी,त्रिनाथ विश्वास,ममताहलदार,मोहम्मद शादाब,सलीम बाबा,शाकिर अली,विकास तनेजा,हामिद हुसैन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


