Spread the love
(पुलिस कांस्टेबल डंडे से प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को गिरते हुए)

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि आज रुद्रपुर में एक शॉर्ट नोटिस के बाबजूद जिस तरह से सैकड़ो महिलाओं ने उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान और संघर्षशील अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश भर में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार,शोषण, और बलात्कार की घटनाओं से रोषित होकर एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया, उसके लिए वह सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करती है,श्रीमती शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व होने और महिलाओं द्वारा व्रत रखे होने के बाबजूद जिस तरह से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुई, उसके लिए वह उन सभी महिलाओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हैं, इधर श्रीमती शर्मा ने आज रुद्रपुर में हुए विशाल धरना प्रदर्शन में पुलिस के रवैये की घोर निंदा की,उन्होंने कहा कि उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित कई अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जो अमानवीय व्यवहार किया, और उनके साथ धक्का मुक्की की, वह घटना निश्चित रूप से शर्मसार करने वाली है । इसकी हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं, और जिस पुलिस कांस्टेबल ने प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को लाठी से मारा,वह उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

You cannot copy content of this page