Spread the love


पुलिस पहुंची मौके पर और करवाया पोस्टमार्टम
मामले की पुलिस कर रही है जांच
गदरपुर । नगर के आवास विकास में ग्रोवर बारातघर के सामने तेज धार हथियार से गाय को बेरहमी से किसी के द्वारा नस काट कर घायल किए जाने के मामले में वार्ड वासियों में रोष पैदा हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम और भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे । पशु चिकित्सक डॉ रवि शंकर झा को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए सैंपल भेज दिया गया है। गुंजन सुखीजा ने आरोपियों की तलाश कर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दि। पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विदित हो क्षेत्र में गोवंशीय पशु दर्जनों की संख्या में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात राष्ट्रीय राजमार्ग 74 एवं अन्य सड़कों पर चहल कदमी करते रहते हैं जिन पर प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं है वहीं गौशाला का निर्माण भी धनराशि के अभाव में आधार में लटका हुआ है। सरकार द्वारा मात्र गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराकर कार्य की इति श्री कर ली है पास की गई धनराशि के बावजूद गौशाला निर्माण अभी तक नहीं हो पा रहा है जिससे गोवंशीय कई दर्जन की संख्या में आवारा घूमते रहते हैं और क्षेत्र में दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

You cannot copy content of this page