Spread the love

हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर कल बुधवार 18 अक्टूबर को काठगोदाम पॉलिसीट स्थित मधुबन बैंक्विट हॉल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रद्धांजलि सभा में सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे।श्रद्धांजलि सभा के आयोजक  दीपक बल्यूटिया ने बताया कि मधुबन बैंक्विट हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। बल्यूटिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया। वह एक सर्वमान्य नेता रहे। उनका विकास मॉडल आज जनता के सामने है। इसीलिए स्वर्गीय तिवारी जी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे दो प्रदेशों का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में तिवारी जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में तिवारी जी के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। 

सादर- दीपक बल्यूटिया प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस।

You missed

You cannot copy content of this page