हिंदू सिख परिवारों को अपने घर छोड़कर भागने की दी जा रही है चेतावनी
गदरपुर । एकम भारत सनातन दल एवं बजरंग दल के सदस्यों द्वारा जम्मू कश्मीर के आतंकवादियों के विरुद्ध प्रदर्शन करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर सभी को एकजुट होने का आहवान किया । मुख्य मार्ग पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे एकम भारत सनातन दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने कहा कि गत दिनों जम्मू कश्मीर के इलाकों में उर्दू में लिखे हुए धमकी भरे पोस्टर हिंदू एवं सिख परिवारों के घरों के बाहर चिपकाए गए हैं उन्होंने बताया पोस्टर में हिंदू और सिखों को जम्मू कश्मीर खाली करने की चेतावनी की गई है यदि वे अपने घरों को खाली नहीं करते हैं तो उन पर हमले करने की भी धमकियां दी जा रही है डॉ. महाजन ने ऐसे आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस मौके पर गोपाल सिंहअमित ढींगरा,हरचरण सिंह,अमरीक सिंह, मुकेश पाल,मदन सैनी, बाबूलाल शर्मा,मुकेश फोगाट, ललित कांडपाल,अर्जुन,अजय रावत, राजीव सैनी,सिमरन, सचिन,डॉ.विनोद सैनी, पवन, अर्जुन रावत,सुनील, विक्रम नागर आदि मौजूद रहे।