

रुद्रपुर /करतारपुर 15 अगस्त 2024 को सुबह लगभग 3:51 बजे की घटना है करतारपुर रोड स्थित प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर सेवा संस्था में लगे दानपत्र को एक युवक द्वारा चोरी कर लिया गया है सारी घटना मन्दिर के अंदर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई है।ज्ञात रहे कि प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र है, और मंदिर प्रांगण में दूर दराज से आये भक्तों के, भक्तों के चढ़ावे से ही कार्य आदि कराये जाते है। मंदिर में शिवलिंग के पास रखें दान पत्र की चोरी की घटना को अज्ञात चोर द्वारा अंजाम दिया गया जो की बडा ही निंदनीय कृत्य हैं मंदिर प्रांगण में दानपत्र की हुई चोरी की घटना से कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य बहुत ही रोष है। मंदिर में चोरी की घटना दो बार पहले भी हो चुकी है। जिसका कोई खुलासा नही हुआ है जिसकी बजह से चोरो के हौसले बुलंद है अब पुनः मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया मंदिर कमेटी द्वारा इसकी घोर निंदा भी की गई है साथ ही जल्द चोरों को पड़कर उनको सजा देने की बात भी कही गई हैमंदिर कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह श्रीवास्तव ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौपकर, जल्द से जल्द युवक की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा करके दानपात्र बरामद करने ओर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही हैइस दौरान चंदपाल कोली ,दुर्ग पाल ,राजेश यादव ,मन्दिर लाखन सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा ,टिंकू मिश्रा अवधेश कुमार राजीव गंगवार,सुनीता गिरि प्राचीन श्री मोटा महादेव शिय मंदिर सेवा संस्था (रजि०)से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद रहे।




































