रमेश राम (चम्पावत/टनकपुर)
चम्पावत 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर देश स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया गया वहीं जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर जिला सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा की हम सभी में देश भावना होनी चाहिए और देश-हित के लिए जो भी कार्य हम कर सकते हैं उसे पूरी तन्मयता के साथ कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया।इससे पूर्व जनपद मुख्यालय में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, बच्चों द्वारा प्रभात फेरी बड़े जश्न व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।















