
गदरपुर । एक सप्ताह से लापता निजी अस्पताल की नर्स का कंकाल रुद्रपुर से सटे यूपी क्षेत्र से बरामद हुआ है। नर्स की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कैमिकल डालने व दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही है, गुस्साए परिजनों और लोगों ने शव रखे एंबुलेंस के साथ निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा।
जानकारी के मुताबिक गदरपुर के वार्ड नंबर 9 इस्लाम नगर निवासी नफीस अहमद की बेटी तस्लीम जहां (32) नैनीताल रोड पर स्थित एक अस्पताल में नर्स थी वह अपनी ११ वर्ष की बेटी तंजिला के साथ बिलासपुर के डिबडिबा स्थित वंसुधरा कालोनी में रहती थी,वह 30 जुलाई से तस्लीम लापता थी। लापता होने के बाद पुलिस को गुरुवार सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव डिबडिबा स्थित एक खाली प्लाट की झांडियों में सड़ा गला युवती का शव पड़ा था,
सूचना मिलते ही कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी और बिलासपुर यूपी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां मृतका के कपड़ों
से उसकी पहचान तस्लीम जहां नर्स के नाम से हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं गदरपुर में थाने के पास चाय की दुकान चलाने वाले नफीस अहमद की पुत्री तस्लीम जहां की मौत पर उनके घर पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा नफीस अहमद के अनुसार तस्लीम जहां की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी पति से तकरार एवं तलाक के उपरांत वह अपने मायके आकर माता-पिता पर बोझ न बन कर नर्स के रूप में रुद्रपुर जॉब करनी शुरू कर दी। उसने कई अस्पतालों में जॉब करते हुए तजुर्बा हासिल किया था उसने भविष्य को देखते हुए अपनी बेटी तंजीला को शिक्षा के लिए एक अच्छे स्कूल में डालकर अच्छे संस्कार देते उसका पालन पोषण करने का फैसला किया था। परंतु 11 वर्ष की बेटी अनाथ होकर अपने नाना नानी के यहां रह रही है।










