Spread the love


देहरादून उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्यों और देहरादून समेत विभिन्न बार एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्री की नई ऑनलाइन प्रक्रिया का अधिवक्ताओं द्वारा कुछ दिनों से विरोध किए जाने के चलते रजिस्ट्री का कार्य बंद चल रहा था। इस पर बीते दिन उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्यों समेत देहरादून बार एसोसिएशन के साथ ही विभिन्न बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उत्तराखंड बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर तिवारी द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के चलते जिसमें अधिवक्ता प्रभावित हो रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के हितों को संरक्षण देने की बात कही है और इसके बाद जो रजिस्ट्री प्रक्रिया रोक दी गई थी उन्हें अब सुचारू कर दिया गया है। वही बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि नई ऑनलाइन प्रक्रिया में जो सर्विस प्रोवाइडर था उसे हटाकर अब पंजीकृत अधिवक्ता किया जाएगा। जिससे प्रदेश के करीब 30 हजार अधिवक्ताओ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

You cannot copy content of this page