11अगस्त से 15अगस्त तक होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुई योजना रचना तैयार
रुद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त योजना रचना बैठक अयोजित हुई, बैठक मे जिले भर के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, वही बैठक का शुभारंभ दीप प्रजलित कर हुआ,वही बैठक को लेने आये प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व तिरंगा अभियान के सयोंजक प्रदीप बिष्ट ने कहा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह जिल स्तर पर योजना बैठक का आयोजन हुआ जिसके निमित्त हमारे राष्ट्र का गौरव तिरंगा हर घर कैसे पहुचे कैसे हर गली चौराहो दुकानों चारो और तिरंगा लहराये इसको लेकर आज बैठक का आयोजन हुआ है जिसमे हमको बूथ स्तर तक व्यापक अभियान चलाकर घर घर तिरंगा पंहुचाना है जिसको लेकर अगले 8 से 10 अगस्त तक मंडल स्तर पर पुरे जिले भर मे बैठक होंगी।वही बिष्ट ने बताया की यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है इसको उचित प्रकार से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से प्रसारित करना है जिससे हर देशभक्त नागरिक मे तिरंगा लगाने के प्रति भावना जगरित हो, इस अभियान मे 11से 13 अगस्त तक युवा मोर्चा द्वारा पूरे जिले मे तिरंगा बाइक रैली आयोजित की जायेगी, साथ हीं 11से 13 अगस्त तक महापुरुषों की मूर्तियों पर सफाई अभियान, मालअर्पण अभियान चलाना है तो वही 13 से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा जिसमे सभी कार्यकर्ताओ ने अपने अपने क्षेत्र मे इस अभियान मे सहभागिता करनी है,प्रदीप बिष्ट बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देशभर ने यह अभियान युद्धस्तर पर चलाया जायेगा जिससे हमारी आजादी का यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए,साथ हीं उन्होंने ने बताया की 15 अगस्त से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जायेगा जिसमे उस समय विभाजन के दर्द यातनाओ को सहने वालों को सम्मानित किया जायेगा यह कार्यक्रम किच्छा मे होना, जो बड़े स्तर पर आयोजित होगा और साथ हीं एक मोन पैदल मार्च निकाल के दिवंगत आत्माओ को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
बिष्ट ने बोला पूरे जिले मे सभी कार्यक्रम भव्य व्यवस्थित होंगे ऐसा पूर्व विश्वास है,वही भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले मे ऐतिहासिक होंगा और इसकी तैयारी के लिये सभी कार्यकर्त्ता पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे, और सभी कार्यक्रम सफल होंगे पूर्ण विश्वास हैवही कार्यक्रम मे समापन भाषण भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने दिया उन्होंने कार्यकताओं मे जोश भरते हुए कहा की तिरंगा हमारे देश की शान है और यह हर घर हर क्षेत्र मे पूरी शान से लहराये इसके लिये हम सभी को इस अभियान मे जुटना है और पूरे जिले मे सभी कार्यक्रम भव्य रूप से होंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है।इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,दर्जामंत्री उत्तम दत्ता,जिला महामंत्री अमित नारंग, सतीश गोयल, अभियान के सयोंजक राजेश तिवारी, राकेश सिंह, अभियान के सहसयोजक तरुण दत्ता, शालनी बोरा, प्रेम लता, धर्म सिंह कोली, धीरेश गुप्ता, अक्षय अरोरा, जीवन धामी, श्रीकांत राठौर, धीरेन्द्र मिश्रा , विमला मंडोला,अनिल यादव, इंद्रपाल मान, हरीश भट्ट, भुवन जोशी, किशोर जोशी, बंटी खुराना, अंजू देवी,मयंक कक्कड़, गजेंद्र प्रजापति,दिग्विजय खाती, सुनील यादव, मोहन तिवारी, गिरीश तिवारी,संदीप बाजवा, बिट्टू चौहान,मयंक अग्रवाल,शशांक बिष्ट, आयुष चिलाना व अन्य लोग मौजूद रहे।