Spread the love

घटना संख्या 1

घर के ताले तोड़ जेवरात एवं नगदी पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

गदरपुर। अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर गेट एवं अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर लिया गया। जबकि गृह स्वामी चार दिन पूर्व अपने पुत्रों से मिलने नोएडा गये हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और लोगों से जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गयी । जानकारी के अनुसार आवास विकास वार्ड नंबर 5 निवासी वेद प्रकाश कक्कड़ पुत्र लेखराज कक्कड़ अपने पुत्रों से मिलने के लिए चार दिन पूर्व घर के मेन गेट का ताला लगाकर नोएडा उत्तर प्रदेश गए थे। घर के नीचे का हिस्सा उन्होंने घर के सामने रहने वाले परिवार को गोदाम के लिए किराये पर दे रखा है । मंगलवार सायं करीब 4 बजे किसी ने उनको सूचना दी कि उनके गोदाम का ताला नहीं लगा हुआ। सूचना पर शुभम कक्कड़ मौके पर पहुंचे और देखा तो उसके गोदाम का ताला टूटा हुआ था। इस पर उसने वेद प्रकाश कक्कड़ के घर के मेन गेट के ताले को देखा तो वह भी टूटा हुआ था। इस पर वेद प्रकाश ने उन्हें घर के अंदर जाने को कहा तो अंदर का ताला भी टूटा हुआ था। उसने इसकी सूचना व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेतिया और पुलिस को दी। सूचना पर उप निरीक्षक बसंत कुमार और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेतिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जब दूसरी मंजिल में गई तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। और सेफ के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वेद प्रकाश कक्कड़ के घर के सामने वाले घर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर हेलमेट पहने हुए दिखाई दिया है। चोरी की घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष जसवीर चौहान से जानकारी ली गई तो उनका कहना था तहरीर के आने पर ही पता चल सकेगा कितने का सामान एवं जेवरात एवं नगदी चोरी हुई है। उन्होंने कहा पुलिस आसपास के घरों में एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

घटना संख्या 2

अलमारी के ताले तोड़ नगदी एवं सोने के जेवरात चोरी
गदरपुर । अज्ञात चोरों द्वारा एक ग्रामीण के घर से अलमारी का ताला तोड़कर नगदी सहित सोने के जेवरात चोरी कर लिए जाने के मामले में पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देकर सामान बरामदगी की गुहार लगाई है।ग्राम मकरंदपुर बरीराई के रहने वाले गौरव मंडल पुत्र खगेंद्र मंडल ने थाने में दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि गत 4 अगस्त की रात्रि परिवार सहित वह अपने घर में सोए थे अगले दिन उन्हें जागने पर घर की अलमारी के ताले टूटे मिले जिसमें से सोने चांदी के जेवरों में तीन अंगूठी, पायल, गले की चैन, मंगलसूत्र, कान का झुमका के अलावा रु. 30000 की नगदी गायब थी जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page