गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश से गैस सिलेंडर लाकर क्षेत्र में करता था ब्लैकआरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
बरामद सिलेंडर गैस एजेंसी में किए जमा
गदरपुर । एसओजी और पूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी करके गदरपुर विधानसभा के ग्राम रामजीवनपुर नंबर एक में एक घर से 38 सिलेंडर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है आरोपित इन सिलेंडर को ब्लैक में बेचने के लिए गद्दीनगर कुशवाड़ा स्वार रामपुर (उत्तर प्रदेश) से यहां लेकर आया है। बीते शुक्रवार को एसओजी प्रभारी मनोज सिंह धोनी को सूचना मिली कि ग्राम राम जीवनपुर नंबर तीन में संजय पुत्र राधेलाल के घर पर सिलेंडर रखे हुए हैं। जो उन्हें ब्लैक में बेचता है।एसओजी प्रभारी ने पूर्ति निरीक्षक को इस बारे में जानकारी दी,जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक हरिशचंद्र टीम के साथ थाने पहुंचे और एसओजी के साथ मिलकर छापा मारने के लिए मौके पर पहुंचे। जहां घर में 15 सिलेंडर और संजय नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा उत्तर प्रदेश से लाकर यहां ब्लैक में सिलेंडर बेचे जाते हैं। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर के अंदर भी सिलेंडर रखे हैं। जिसके बाद 23 सिलेंडर और बरामद हुए। पूर्ति निरीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया कि सिलेंडरों में अधिकांश भरे हुए थे।आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया । पुलिस उक्त सिलेंडरों को छोटे वाहन में लाद कर थाने ले आई। थाने में एसओजी एसआई मनोज धोनी द्वारा थाने में संजय पुत्र राधेलाल के विरुद्ध तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पुलिस ने संजय के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। पूर्ति निरीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया कि पकड़े गए सिलेंडरों को गदरपुर गैस एजेंसी में प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया है। टीम में गणेश पांडे, राजेंद्र कश्यप, ललित कुमार आदि शामिल रहे।







