Spread the love

रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में आबादी के पास लगातार दिखाई दे रहा है एक घायल बाघ, बाघ का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने कहां कि यह हंटिंग के दौरान चोटिल हो जाते है,मामला होगा गंभीर तो अनुमति लेकर करेंगे बाघ को ट्रेंकुलाइज।कॉर्बेट से लगते रामनगर वनप्रभाग के मोहान क्षेत्र में एक घायल बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें बाघ के शरीर में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो किसी राहगीर द्वारा बनाया गया है,बाघ लगातार आबादी के पास ग्रामीण क्षेत्र मोहान और चुकुम क्षेत्र में दिखाई दे रहा है,बाघ के लगातार आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है जो मोहान क्षेत्र का है, उन्होंने कहा कि कई बार शिकार के दौरान बाघ घायल हो जाते हैं,साथ ही कहा कि हमारे द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही क्षेत्र में लगातार कैमरा ट्रैप लगाकर बाघ की लगातार मॉनिटरिंग भी की जायगी, उन्होंने कहा कि अगर कैमरा ट्रैप में बाघ घायल पाया जाता है तो हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page