Spread the love

लोहाघाट चंपावत प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रदेश में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है सोमवार को मुख्यमंत्री के जिले चंपावत में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया आज खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 14 से 23 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता नगर पालिका स्तर पर शुरू की गई वही जिले के लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में खेल समन्वयक नरेंद्र अधिकारी की देखरेख में 14 से 21 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बड़ी संख्या में चयनित महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया वहीं खेल समन्वयक नरेंद्र अधिकारी ने बताया आज पालिका स्तर में महिला वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न की गई कल 6 अगस्त को बालक वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी तथा 7 व 8 अगस्त को ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगे उन्होंने बताया चयनित बच्चे जिला स्तर में प्रतिभाग करेंगे जिला स्तर में चयनित खिलाड़ियो को सरकार द्वारा ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति तथा ₹10000 खेल किट के लिए दिए जाएंगे अधिकारी ने कहा यह सरकार की खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छी योजना है उन्होंने बताया आज जिले के चंपावत/ लोहाघाट व टनकपुर में नगर पालिका स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खिलाड़ियों के खेल कौशल को परखा गया अधिकारी ने बता प्रतियोगिता को निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा रहा है जिसमें खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के द्वारा सहयोग किया जा रहा है आज हुई प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने काफी दमखम दिखाया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

You missed

You cannot copy content of this page