गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक क्षेत्रीय किसानों के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में आयोजित करते हुए विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने के उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए । भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा सरकार द्वारा बिजली बिलों में सिक्योरिटी के नाम पर बिल लगाए जा रहे हैं नलकूपों में पहले सिक्योरिटी जमा होने के बावजूद भी पैसे लिए जा रहे हैं जो कि किसानों का उत्पीड़न है। जिलाध्यक्ष गुरु सेवक सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशु जगह-जगह घूम कर किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे हैं जिसको संज्ञान में लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। फसलों का नुकसान होने पर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा है । वही मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने कहा, वर्ग 4 वर्ग 5 के अलावा सभी वर्गों की जमीन काबिज किसानों को मिले भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बाजपुर के 20 गांवों की जमीन, वर्षों से जिस पर किसान काबिज हैं उनको मिलनी चाहिए वहीं किसान एक वर्ष से अधिक समय से उक्त मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें उनका हक ना देकर उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है उन्होंने कहा सभी किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक जुटहोकर प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र सिंह मक्कड़ के अध्यक्षता में अन्य किसान संगठन के विक्रम सिंह गौराया के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। इस मौके पर किच्छा ,रुद्रपुर, दिनेशपुर, बाजपुर ,गदरपुर काशीपुर क्षेत्र से आए बलविंदर सिंह, कृपाल सिंह, सेवक सिंह, मुख्तियार सिंह, सिकंदर सिंह, भजनलाल, जगतार सिंह ,सुनील कुमार ,गौरव सिंह आशीष कुमार, ज्ञान सिंह, सुभाष बेहड़ ,हरभजन सिंह, रोशन लाल ,अशोक सेठी, सरदार सिंह, उज्जवल सिंह, जागीर सिंह, विनोद गुंबर, देवेंद्र चौधरी ,सुखदेव लाल ,विक्की रंधावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निज्झर सिंह, जिला प्रवक्ता कुलविंदर सिंह, परमजीत सिंह ,डॉक्टर अमर सिंह, मोहम्मद उस्मान, ज्ञान सिंह, सतनाम सिंह सहित तमाम किसान शामिल थे।