शक्तिफार्म पुलिस ने वारंटियों पर कार्यवाही करते हुए शक्तिफार्म के बसगर क्षेत्र से फरार दो वारंटियों को आई पी सी की धारा 323/504/506 पर दो अभियुक्तसरजीत कौर पत्नी मंगत सिंह व मलकीत सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी बसगर कोबसगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिसटीम मे एस आई जगदीश चंद्र तिवारी, हैड कांस्टेबल केशर सिंह,कुंदन बोरा मौज़ूद थे।







