बाज़पुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर की यूनिट द्वारा कारगिल विजय दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम राजकीय महाविद्यालय बाजपुर की एनसीसी यूनिट, सीनियर विंग की अंडर ऑफिसर तनु द्वारा द्वारा परेड कर सलामी दी गई। इसके उपरांत भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों द्वारा कारगिल युद्ध के शहीदों और वीरों का स्मरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. के.के. पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि कारगिल युद्ध में देश की तीनों सेनाओं ने बहुत बहादुरी के साथ अपनी वीरता का परिचय दिया। यह उनकी बहादुरी का ही परिणाम था कि हम यह युद्ध जीत सके। इस विषय पर कई फिल्मों का निर्माण भी हुआ है जिन्हें देखकर युद्धवीरों के शौर्य से रूबरू हुआ जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. मनप्रीत सिंह ने किया गया।







