Spread the love

शक्तिफार्म/13 अक्टूबर पुलिस चौकी से महज़ कुछ दूरी पर शक्तिफार्म बाजार मे कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर चोरो ने दिन के उजाले मे किया हाथ साफ कर,दुकान पर रखे गुल्लक को चुरा ले गये।
दुकान स्वामी ओमप्रकाश ने कार्यवाही की मांग करते हुये
चौकी मे दिये तहरीर मे कहा की गुरूवार को उनका बेटा विवेक कुमार दुकान पर बैठा था।विवेक अपने पड़ोस मे फास्ट फ़ूड के दुकानदार से कहकर लघुसंख्या के लिए गया था।कुछ देर बाद जब वापस आया तो देखा दुकान पर रखे गुल्लक जिसमे लगभग 35 हज़ार रुपये थे,गायब था।खोजबीन करने और आस पड़ोस से जानकारी की पर कुछ पता नही चला।पुलिस जाँच मे जुटी।इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारिओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस चौकी पहुंच कर जल्द ही चोरी के खुलासे की मांग की।व्यापार मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने कहा की जिस प्रकार से क्षेत्र मे चोरी की घटनाये हो रही है,चिंता का विषय है,दिन दहाड़े हुई चोरी से व्यापारीओ मे भी डर का माहौल बना हुआ है।

You missed

You cannot copy content of this page