Spread the love

भीमताल। भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कारगिल दिवस के अवसर पर वीर योद्धाओं को सम्मानित किया महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में योद्धाओं को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें शॉल उड़ाकर उनका अभिवादन किया गया इस अवसर पर योद्धाओं द्वारा कारगिल युद्ध से जुड़ी जानकारी व यादें भी ताजा की गई कहा कारगिल योद्धा हरीश कन्नौजिया ने बताया की युद्ध के दौरान उनकी यूनिट 18 ग्रेनीडियर को टाइगर हिल फतह करने का लक्ष्य मिला जिसपर जान जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुवे टाइगर हिल पर देश का तिरंगा फहराया वही पूर्व सैनिक कुंदन चिलवाल ने बताया की वह 17 साल की उम्र में सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हो गए थे कारगिल युद्ध के समय युद्ध क्षेत्र से घायलों को बेस तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी री इंफोर्समेंट यूनिट को मिली जिसपर कंधो पर घायलों को बेस तक पहुंचाया। इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा प्रगति जैन मीना बिष्ट भावना पांडेय शिप्रा जोशी मोना पांडेय सीमा सिंह शेफाली सेमवाल अखिलेश सेमवाल शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page