Spread the love

देहरादून डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा लगातार अलर्ट मोड पर काम कर रहा है जिसके चलते देहरादून के एसीएमओ और डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ. सी.एस रावत ने देहरादून के चार पैथोलॉजी लैबों के औचक निरीक्षण के दौरान दो को तत्काल बंद कराया और अन्य दो को नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस बात पर एसीएमओ डॉ. सी.एस रावत ने कहा कि डेंगू अभियान के तहत सीएमओ कर निर्देश हैं कि जनपद के सभी पैथोलॉजी लैब का भ्रमण करें जिसके चलते दो लैब में पैथोलॉजिस्ट मौजूद नहीं थे और वो कानूनी तौर पर पंजीकृत नहीं थी जिसे देखते हुए उन्हें फौरन बंद कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लैबों को नोटिस जारी किया है उनमें से एक में पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट मौके पर मौजूद नहीं थी और दूसरी लैब को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के टेस्ट की रेट लिस्ट को काउंटर पर चस्पा करें।

You cannot copy content of this page