बाजपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिए उत्तराखण्ड से प्रदेश अध्यक्ष शंभुप्रासाद पोखरियाल एव अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड को पार्टी कार्यालय लखनऊ बुलाकर बैठक की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड के राजनीतिक विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर की सभी सीटो पर चुनाव लड़ेगी।और नैनीताल के हल्द्वानी रामनगर एव देहरादून में सभी सीटो पर चुनाव लड़ेंगे।अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड से एक राजनीतिक संबंध ही नहीं पारिवारिक संबंध भी हैं और समय समय पर उत्तराखंड की मदद करने का कार्य करते रहे हैं।केदारनाथ आपदा के समय भी सबसे अधिक मदद भी हमने की उत्तरकाशी में आपदा की सूचना को आगे देंने वाली महिला को भी 5 लाख एव उत्तराखण्ड टर्मिनल में बचाव कार्य में लगी रेट माईनर टीम के सभी सदस्यों पार्टी कार्यालय बुलाकर अंग वस्त्र पहनाकर 1-1 लाख की चेक देकर सम्मानित किया था।2015 में उत्तराखण्ड की सभी सरकारी बसों को टैक्स मुक्त किया था लेंकिन समाजवादी पार्टी अपने कामों को राजनीतिकि मुद्दा नहीं बनाया ।उत्तराखण्ड प्रदेश में समजवादी पार्टी एक वैचारिक विकल्प रूप में है।श्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड में लगातार हो रहे पलायन ककी समस्या पर भी चिंता जताते हुए अभी एक रिपोर्ट से जानकारी प्राप्त हुई है। उत्तराखण्ड के सीमांत क्षेत्र के 1795गाँव मानव विहीन हो गये है ये राष्ट्रीय सुरक्षा में भी बड़ी लापरवाही का संकेत है।उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश से 3 लोकसभा सांसद को भेजकर कार्य संगठन विस्तार में प्रगति लायी जाएगी।
.







