बाजपुर।गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर कनोरा मोटेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच कर पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार ने गुरु गोतम गिरि महाराज को अंगवस्त्र भेट करके उनसे आशीर्वाद लिया एवं महेशपुरा में बड़ा शिव मंदिर के गुरु बलराम को पुस्तक भेंट की साथ ही कनोरा मंदिर पर पौधारोपण भी किया इस मौके पर भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि गुरु का महत्व हमारे जीवन में सबसे ज्यादा है गुरु के बिना ज्ञान अधूरा क्योंकि गुरु ही हमें जीवन में सही रहा दिखाते हैं,गुरु के ज्ञान के बिना यह जीवन अधूरा है इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गुप्ता जी वीर सिंह,आनंद सिंह,अमित चौहान,विजय पाल सिंह,मनोज पाल,कमल सिंह,शिव कुमार,सूरज पाल आदि थे।







