गदरपुर विकास खण्ड गदरपुर में भारतीय मानक ब्यूरो का ग्राम पंचायत स्तरीय संवेदीकरण एक दिवसीय कार्यशाला काआयोजन किया गया।विकास खण्ड गदरपुर में दिनांक 20 जुलाई 2024 में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय संवेदीकरण, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकास खण्ड गदरपुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड गदरपुर श्री राजपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया तथा कार्यशाला में मंचासीन खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर श्रीमती अतिया परवेज, सहायक खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर श्री शेखर जोशी एवं विकास खण्ड – गदरपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन श्री दीपक कुमार पांडे द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियो एवं ग्राम विकास अधिकारियो तथा सम्मानित ग्राम प्रधानो को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा, कृषि एवं निर्माण के लिये निर्धारित मानको की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियो को बताया गया कि किस प्रकार से भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने से निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में सुधार किये जा सकते है। साथ ही किसान / कृषक अपने उत्पादो में गुणवत्ता लाकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते है। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के प्रत्येक विकास खण्ड में ग्राम पंचायत संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम पृथक-पृथक तिथियों में आयोजित किये जा रहे हैं। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती अतिया परवेज द्वारा कार्यशाला को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुये उक्त कार्यशाला के बिषय वस्तु को अत्याधिक जन उपयोगी बताया गया ।







