Spread the love

काशीपुर- एक बुजुर्ग महिला की दो व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल से आकर उसकी पहनी हुई चैन छीन ली थी जिसके संबंध में काशीपुर थाना में FIR NO. 328/24 धारा 304(2) BNS पंजीकृत किया गया तथा कोतवाली जसपुर में वादिनी मुकदमा श्रीमती मीनाक्षी पांडे पत्नी श्री मनोज कुमार मिश्रा निवासी चमनबाग जसपुर उधमसिंह नगर ने कोतवाली जसपुर में सूचना दी कि दिनांक 11- 07-2024 को प्रातः 07 बजे जब वह अपने घर से अपने साथी के साथ स्कूटी में अपने विद्यालय कासमपुर को जा रही थी, तो कासमपुर रोड स्थित शिव गौरी वाटिका के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पीछे से आकर उनकी गले मे पहनी हुई सोने की चैन छीन ली। जिसके संबंध में थाना जसपुर में FIR NO. 343/2024 धारा 304(2) BNS अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग का त्वरित खुलासा करने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं० नगर द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गई, जिनमें कानि० राजकुमार व कानि अरुण कुमार चौकी सूतमिल व कानि प्रेम कनवाल चौकी कटोराताल द्वारा क्षेत्र में लगे करीब 150 से अधिक कैमरे देखे गए। जिसके क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पृयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर व जसपुर के कुशल नेतृत्व में दि0-20.07.2024 को उ0नि0 धीरज टम्टा थाना जसपुर व उपनिरीक्षक विपुल जोशी थाना काशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से उनके हमराही कर्मगणों के चौकी सूतमिल क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर काशीपुर हरिद्वार हाइवे पर अभियुक्त मुकुल पुत्र रूपचंद्र निवासी ग्राम भागीजोत थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम हर्रावाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर उम्र 29 वर्ष को मय घटना कारित करने वाली मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन (कोतवाली जसपुर से संबंधित), एक अदद आधी पीली धातु की चैन (कोतवाली काशीपुर से संबंधित) व आधी चैन को बेचकर मिले कुल 40,500 रुपये बरामद किए गए। अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि हम बेरोजगार व पढ़े लिखे नहीं है शराब पीने के आदि है अपना शौक व शराब पीने के लिये चोरी व झपट्टामारी करते हैं। अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

You cannot copy content of this page