रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग घर से हुए ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर ली है।रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा रुद्रपुर सीओ ऑफिस में करते हुए बताया कि रुद्रपुर किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में सत्संग सुनने संगत लेकर आये गौरव कुमार की ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ली गई थीजिसमें पुलिस के द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के आरोपी की तलाश की जा रही थी.. पुलिस टीम के द्वारा कच्ची खमरिया के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया है.. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्की बजाज पुत्र ठाकुर दास, निवासी वार्ड नंबर 9 बस अड्डा कॉलोनी गदरपुर का रहने वाला बताया है। विक्की बजाज पर इससे पहले भी चोरी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.. पुलिस ने विक्की बजाज को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है..







