Spread the love

गदरपुर । 24वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के तहत रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में एस0 एस0 पब्लिक स्कूल, गदरपुर के छात्र कार्तिक पुत्र श्री राजकुमार ने जिले में ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रदेश में अपना स्थान पक्का करके जिला उधम सिंह नगर में विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय के चैयरमेन श्री डी0 पी0 सिंह जी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कार्तिक को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में विद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की क्रीड़ास्पर्धाओ में प्रतिभाग करने के लिए आशीर्वाद दिया ।विद्यालय के सचिव श्री अभिषेक प्रताप सिंह ने विद्यालय से मिलने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया एवं विजेता कार्तिक के लिए पुरस्कार की घोषणा की । सचिव महोदय ने सभी को उच्च स्तर के स्पर्धाओ के प्रतिभाग करवाने के लिए विद्यालय का क्रीडा स्थल भी उपलब्ध कराने का वादा किया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स,परविंदर सिंह ने प्रदेश में अपना स्थान प्राप्त करने के लिए कार्तिक कोऔऔणन विद्यालय के मंच पर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया और कार्तिक को विद्यालय के मान सम्मान को बढ़ाने के लिये उसके माता पिता को धन्यवाद कहा उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद कहा जिन्होने इस तरह की स्पर्धाएं करवाकर प्रतिभाओ की खोज करने का लक्ष्य रखा अंत मे प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया।

You cannot copy content of this page