Spread the love

हल्द्वानी रोडवेज बसों में दिव्यांगों को सीट न देने पर आयुक्त ने जाहिर की नाराजगी, दी सख्त हिदायत।

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सड़क, जलभराव, आपदा राहत, दिव्यांगजनों की आदि से सम्बन्धित आई।
जनसुनवाई में दिव्यांगजनों द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड परिवहन की बसों में उन्हेंं बैठने के सीट उपलब्ध होने के बावजूद भी सीट नही दी जाती है। आयुक्त ने आर.एम रोडवेज को निर्देश दिये हैं कि दिव्यांगजनों के लिए बस की गेट के पास ही सीट आरक्षित की व्यवस्था हैं। अगर कोई सामान्य यात्री बैठ गया है तो दिव्यांग यात्री के आने पर सीट को खाली करना होगा। दिव्यांजनों को उनकी आरक्षित सीट पर सुविधापूर्वक बैठाना परिचालकों की जिम्मेदारी होगी। इस व्यवस्था में कहीं कोई लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी ऐसा करने सम्बंधित परिचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

You cannot copy content of this page