स्कूल बसों में मिली खामियां उच्च अधिकारियों के निर्देश पर होगी कार्रवाई=आनंद प्रकाश गुप्ता

गदरपुर । स्कूली बसों से हो रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए परिवर्तन अधिकारी रुद्रपुर की एक टीम गदरपुर पहुंची और स्कूल बसों को चेक किया टीम ने गदरपुर में एसएस पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी’ स्कूल और रेड रोज कान्वेंट स्कूल की बसों को चेक किया । शुक्रवार को परिवर्तन अधिकारी रुद्रपुर से आए आनंद प्रकाश गुप्ता अपनी टीम के साथ गदरपुर पहुंचे और स्कूल बसों का निरीक्षण किया शुक्रवार को रेड रोज स्कूल के बाहर बसों को चेक किया और बताया कि कुछ बसों में खामियां मिली है जैसे फायर सिलेंडर ना होना, फर्स्ट एड बॉक्स किट ना होना,बस में कैमरा ना होना और कुछ बसों की फिटनेस नही है यह सब नोट करके अपने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है वहां से जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्कूल प्रबंधकों को बताकर बसों की चेकिंग की गई है और स्कूल प्रबंधक को भी बता दिया गया है कि स्कूल में चलने वाली बसों के मानकों को पूरा किया जाए टीम के गदरपुर पहुंचते ही बस चालकों में हड़कंप मच गया अधिकारी द्वारा स्कूल बस में मिली अनियमिताओं के बारे में पूछने पर जल्द ही कमियों को पूरा करने की बात बस चालक कहते नजर आए।
गदरपुर । परिवर्तन अधिकारी को स्कूली बसों में खामियां तो नजर आ गई परंतु दिनभर दन-दना रही काशीपुर से रुद्रपुर जाने वाली प्राइवेट बसों की ओवरलोडिंग और फिटनेस नजर नहीं आई ऐसी प्राइवेट बसों से अक्सर ओवरलोड की शिकायतें मिलने के साथ दुर्घटनाएं होती भी नजर आ रही है परंतु प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मेहरबानी करते हुए ऐसी प्राइवेट बसों को कभी चेक नहीं किया जाता। निशाने पर स्कूली बसें ही क्यों है? जबकि उनमें तो ओवरलोडिंग भी नहीं होती है ।






