गदरपुर । लगभग 10 दिन पूर्व बुधबाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था जिसमे मंदिर में भगवान के मुकुट बांसुरी व छत्र आदि को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसको लेकर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने पुलिस टीम और एसओजी के सहयोग से तत्परता के साथ दिल्ली से तीन चोरों को चोरी के माल सहित पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है जिसको लेकर सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा थानाध्यक्ष जसवीर चौहान सहित उनकी पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हुए शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंदिर सभा द्वारा कहा गया कि उन्हें थानाध्यक्ष जसवीर चौहान की कार्यशैली पर पूरा भरोसा था कि वह जल्द ही इतनी बड़ी चोरी का खुलासा करेंगे और उन्होंने चोरों को उनकी उम्मीद से पहले पकड़ कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रौशन किया है
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पूरी टीम को बधाई दी है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वालों में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान,एस आई मुकेश मिश्रा एवं बसंत कुमार, इरशाद उल्लाह, दर्शन सिंह, बलवंत सिंह,एसओजी एस आई प्रकाश चंद, हेड कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल प्रवीण गोस्वामी, प्रदीप कुमार,कुलदीप सिंह,एसपीओ रवि कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार भुड्डी द्वारा गया । वहीं इस दौरान मंदिर कमेटी के संरक्षक हरीचंद छाबड़ा व धरमचंद खेड़ा, अध्यक्ष वेदराज बजाज,महामंत्री राजकुमार सिंधी,अशोक हुड़िया,कृष्णलाल सुधा, संजीव झाम,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,महामंत्री संदीप चावला,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा,सुरेश खुराना,पं, विजय शास्त्री,पं,राजन शर्मा, रविंद्र बजाज,विजय सुखीजा,जगमोहन बजाज, अजय खेड़ा,लेखराज नागपाल, राजकुमार, हरबंस लाल डंग,संजीव झाम,सुरेंद्र चावला,
अजय खेड़ा,सीताराम चौहान,
इंद्रजीत डाबर,कृ येष्णलाल बत्रा, दर्शन सिंह नेगी,सोमनाथ छाबड़ा,मयंक चुघ,अरुण बजाज,विजय अनेजा,
रोबिन फुटेला,सूरजभान गुप्ता, रजत गाबा आदि लोग मौजूद रहे।









