Spread the love


रूद्रपुर -हार्टफुलनैस संस्थान द्वारा दिनांक 17/03/2023 से 19/03/2023 तक योग केन्द्र,जैन मंदिर , रुद्रपुर के प्रागंन मे तीन दिवसीय ध्यान शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन हार्टफुलनैस, रुद्रपुर केन्द्र की संयोजक, डा. सीमा अरोरा एवं योग केंद्र संयोजक श्रीमती वीना द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्थानीय 25 प्रतिभागियों को हार्टफुलनैस संस्थान द्वारा यौगिक प्राणाहुति से युक्त रिलैक्सैसन, ध्यान, रिजुविनेशन, तथा अंतर्मन से जुडने की सरलीकृत तकनीकों का अभ्यास कराया गया। शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने मे हार्टफुलनैस संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षको, श्री अरविंद, श्री गजेन्द्र पाल, श्री एम पी अवस्थी, श्री विपिन त्रिपाठी , डॉ.आर.बी.सिंह एवं श्रीमती रजनी गुलाटी आदि का विशेष योगदान रहा।सभी प्रतिभागियों को गृहस्थ जीवन मे आसानी से अपनाई जा सकने योग्य , सुविधाजनक व प्रभावकारी तकनीको का अभ्यास भी करवाया गया। शिविर मे योग केंद्र से श्रीमती किरण,श्रीमतीसुगंधा,श्रीमती उमा एवं श्री पवन,श्री लखपत,श्री राजेश ग्रोवर एवं श्री सुभाष नारंग एवं हार्टफुलनैस संस्था से श्री सुभाष गुंबर एवं श्री कस्तूरी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page