Spread the love

रुद्रपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट से मिलने पहुंचे किसानों के द्वारा मीटिंग के बाहर पहले सांसद अजय भट्ट का इंतजार किया गया और जब अजय भट्ट किसानों से नहीं मिले ना ही उनका ज्ञापन नहीं लिया तो किसान नेताओं ने सांसद अजय भट्ट मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मीटिंग हॉल के पास से बाहर आ गए.. किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया.. इस दौरान किसानों ने कहा कि वह सांसद राज्य भट्ट को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सांसद ने उनसे मिलकर उनका ज्ञापन नहीं लिया.. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिषर में ही ज्ञापन की प्रतियां आग के हवाले कर दी.. उन्होंने कहा किसानों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देने का फैसला लिया था लेकिन काफी घंटे इंतजार करने के बाद भी जब अजय भट्ट ने किसानों का ज्ञापन नहीं लिया तो उन्होंने ज्ञापन की प्रतियां जलाते हुए अजय भट्ट मुरादाबाद और भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की।

You missed

You cannot copy content of this page