अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का भय, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.. बीती रात एक युवक से आपसी कहासुनी होने के बाद हुए विवाद के चलते करीब 7 से 8 युवक तलवार, लाठी और तमंचे से लेस होकर रुद्रपुर के भुरारानी में पहुंचे। जिसके बाद वह लड़के को ढूंढते हैं। लेकिन जब वह लड़का नहीं मिलता तो वह गांव के अलग-अलग जगह पर करीब आधा दर्जन फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। जिससे भूरारानी में हड़कंप मच गया। भूरारानी के निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा ने घटना की सूचना पुलिस को दी.. एक चीता बाईक पर दो कांस्टेबल मोकाय वारदात पर पहुंचे। निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा ने बताया कि लगातार पुलिस को फोन करते रहे कि भूरारानी इलाके में गोलियां चली है इसके बावजूद पुलिस काफी देरी के साथ पहुंचे.. बदमाशो की मनसा मामूली कहासुनी के चलते एक युवक से हुए विवाद में उसकी हत्या करना था। जिसके सीसीटीवी फुटेज अलग-अलग जगह पर कैद हुई है जिसमें बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर इलाके में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सभी बदमाश बिंदुखेड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार कितने राउंड फायरिंग हुई। लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि करीबन 5 से 6 राउंड अलग-अलग जगह पर फायरिंग की गई।
रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.. मामले की जांच की जा रही है।










