Spread the love


रुद्रपुर उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार देर रात अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई.. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भिजवाया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है जहां पर युवक के द्वारा अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई, सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक का नाम संजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी आजाद नगर शमशान घाट रोड ट्रांजिट कैंप बताया है। मृतक मूल रूप से मिलक रामपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला था, और उसका एक युवती के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था, इसके बाद उसने अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वही दूसरा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है जहां तेज रफ़्तार बाइक पेड़ से टकरा गई और बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सतनाम सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र काला सिंह निवासी जगतारपुर शक्तिफार्म बताया जा रहा है। सतनाम सिंह उर्फ ज्ञानी की बाइक भगवानपुर धौराडाम के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page